गाज़ियाबाद, नवम्बर 18 -- गाजियाबाद, संवाददाता। महिला अस्पताल की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है। टीबी अस्पताल को तोड़ते हुए मजदूरों ने बिलकुल सटी हुई दीवार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। पिछले एक सप्ताह से टीबी अस्पताल को तोड़ने का काम चल रहा है। महिला अस्पताल की दीवार गरिने की जानकारी प्रबंधन ने एमएमजी अस्पताल प्रशासन को दे दी है। महिला अस्पताल के सीएमएस डा. अभिषेक त्रिपाठी ने मजदूरों के दीवार गिराने पर कड़ी आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि बिना सूचना और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किए मजदूर टीबी अस्पताल को तोड़ रहे हैं। तोड़फोड़ के दौरान महिला अस्पताल की ओर कोई बोर्ड ठेकेदार की ओर से नहीं लगाया गया। अस्पताल की दीवार गिरने से पिछले हिस्से की सुरक्षा प्रभावित हो गई है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि महिला अस्पताल के कारण मामला संवेदनशील हो जाता है।...