देवघर, जून 6 -- देवघर, प्रतिनिधि। कुंडा थाना क्षेत्र में महिला अपहरण के एक मामले में नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। आरोपी की तलाश में विभिन्न ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है, लेकिन फिलहाल आरोपी फरार है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, हाल ही में कुंडा थाना क्षेत्र की एक महिला के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई गई थी। मामले की जांच के बाद एक युवक को इस मामले में नामजद किया गया है, जिसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। सूचना के आधार पर कुंडा थाना पुलिस ने बुधवार देर रात से लेकर गुरुवार सुबह तक कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी। हालांकि अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस का कहना है कि आरोपी लगातार स्थान बदल रहा है, लेकिन उसके मोबाइल लोकेशन और नेटवर्क से जुड़े लोगों पर नजर रखी जा रही है। प...