बिल्ल्होर, जुलाई 17 -- कानपुर, संवाददाता। महिला अधिवक्ता ने दो वकीलों पर दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाकर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से शिकायत की है। उनके निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपितों पर रेप का प्रयास, एससीएसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। स्वरूप नगर निवासी पीड़िता के मुताबिक उनके पति भी अधिवक्ता थे। उनकी मौत के बाद वह पति के चैंबर में बैठती हैं। इस दौरान उनके पति के मित्र अधिवक्ता धीरज पांडेय और कौशल उपाध्याय चैंबर में आते थे। वह दोनों अक्सर चैंबर में आकर शराब पीते और अश्लीलता करते थे। शिकायत उन्होंने बार एसोसिएशन में की तो आरोपी झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगे। आरोप है कि नौ मई को आरोपितों ने चैंबर में उनसे दुष्कर्म करने का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपित ने जाति सूचक गालियां दी। उन्होंने आरोपितों से ...