सहारनपुर, अगस्त 26 -- सहारनपुर कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र में रहने वाली एक महिला अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला दुर्गा विहार निवासी अधिवक्ता निशी शर्मा ने दर्ज कराए मामले में बताया कि क्षेत्र निवासी राजकिशोर कुछ लोगों के साथ उनके घर पहुंचे और अभद्रता की। इस पर अधिवक्ता हसनपुर पुलिस चौकी पहुंचीं और शिकायत की। पुलिस मौके पर घर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों को चौकी पर बुलाया। आरोप है कि रास्ते में दुर्गा विहार गेट पर कार में छह-सात युवक ने अधिवक्ता को खींचने की कोशिश की। पुलिस ने राजकिशोर, उनकी पत्नी सहित कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर रोजंत त्यागी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...