वाराणसी, जनवरी 11 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। सिगरा स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रविवार को 72 वीं सीनियर राष्ट्रीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में महिला वर्ग के फाइनल में केरल ने कड़े मुकाबले में भारतीय रेलवे की टीम को 3 - 2 के सेट से हरा दिया। लगातार छठी बार फाइनल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। कप्तान अनुश्री ने इस जीत का श्रेय टीम वर्क और कोच सदानंद की मेहनत को दिया। मैच शुरू से ही रोमांचक रहा। पहला सेट भारतीय रेलवे ने 25 - 22 से जीत लिया। इस सेट में भी केरल ने आखिरी तक कड़ी टक्कर दी लेकिन आखिरी समय आपसी समन्यव में कमी के कारण दो अंक रेलवे के पक्ष में दे दिए। इसके बाद केरल की टीम ने वापसी की। दूसरा सेट 25 - 20, तीसरा सेट 25 - 15 के बड़े अंतर से जीत लिया। रेलवे की टीम ने चौथे सेट में पुनः वापसी की। यह सेट रेलवे ने 25 - 22 से जीत लिया। इसके बाद पांच...