नई दिल्ली, अगस्त 4 -- एनसीपी-एससी नेता जितेंद्र आव्हाड ने सनातन धर्म पर अपने बयान को लेकर सफाई दी है। सोमवार को उन्होंने कहा, 'मैं हिंदू हूं और मुझे हिंदू धर्म की बुराइयां पता हैं। लेकिन मुझे इस पर गर्व है क्योंकि यह बदलाव स्वीकार करता है। अगर हम बदलाव नहीं मानेंगे तो 5000 साल पीछे चले जाएंगे, जहां छुआछूत था, पानी पीने और शिक्षा का अधिकार नहीं था।' उन्होंने पूछा कि मंदिरों में जाने से रोकने वाले कौन थे? शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक को रोकने वाले कौन थे? आव्हाण ने कहा, 'डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को स्कूल में पढ़ने नहीं दिया गया। आज भारत की 90% आबादी शूद्र है। इतिहास बताता है कि शूद्रों के साथ कैसा व्यवहार हुआ।' यह भी पढ़ें- नशे में धुत सैन्य अधिकारी ने कार से 25 लोगों में मारी टक्कर, लोगों ने जमकर पीटा यह भी पढ़ें- राज ठाकरे के कार्यकर्ताओं का...