मुजफ्फरपुर, जून 17 -- साहेबगंज, हिसं। नगर परिषद के नवानगर निजामत में सोमवार रात बारात के परिछावन के समय महिलाओं से मारपीट की गई। साथ ही उनका आभूषण छीन लिया गया। मारपीट में जख्मी एक महिला नेशा खातून का सीएचसी में इलाज कराया गया। मामले में नेशा ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें गांव के ही मो. नाजिर, मो. दिलशाद समेत 15 लोगों को आरोपित किया है। उसने पुलिस को बताया कि उसके बेटे के बारात का परिछावन हो रहा था। इस बीच पहले से घात लगाए आरोपितों ने महिलाओं के बीच घुसकर मारपीट शुरू कर दी। आरोपितों ने उसके बेटे के गाड़ी को घेरकर रोक दिया तथा वहां मौजूद महिलाओं से सोने की चेन एवं मंगटीका छीन लिया। उन लोगों ने जान से मारने की भी धमकी दी। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...