गोरखपुर, अक्टूबर 4 -- चौरी चौरा थाना क्षेत्र में मेले में महिलाओं और युवतियों के साथ अश्लील हरकत करने वाले चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि आरोपी मेले में आने-जाने वाली महिलाओं पर गलत कमेंट्स और अश्लील गीत गाकर माहौल बिगाड़ रहे थे। पकड़े गए युवकों की पहचान चौरा निवासी हर्ष पुत्र अमन, दिलनवाज पुत्र अलीउल्लाह, रियाज अहमद पुत्र नजीर अहमद और देवरिया जनपद के गौरीबाजार क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी संजय पासवान पुत्र प्रभु पासवान के रूप में हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सार्वजनिक स्थल पर अश्लील हरकत करने और माहौल बिगाड़ने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने साफ किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं की सुरक्षा और गरिमा भंग करने वाले किसी को भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त ...