हापुड़, सितम्बर 11 -- कोतवाली क्षेत्र के टैक्सटाइल सिटी में छुरा दिखाकर महिला से छेड़छाड़ कर रहे आरोपी को लोगों ने पकड़ लिया। जिसके बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया। मुकदमा दर्ज कराने वाले पीड़ित ने बताया कि नौ सितंबर को उसने स्कूल में खाना देने जा रही उसकी पत्नी से छेड़छाड़ की थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सुखलाल की मढैया निवासी पिंटू कुमार ने बताया कि मोहल्ला सद्दीकपुरा निवासी तैय्यब मलिक उर्फ सोनू आने जाने वाली महिलाओं ने छेड़छाड़ करता है। किसी से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देता है। पत्नी से छेड़छाड़ की घटना के दौरान वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि आरोपी तैय्यब को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा...