गोरखपुर, अक्टूबर 4 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थानाक्षेत्र में बुधवार की रात मेले में महिलाओं और युवतियों के साथ अश्लील हरकत करने वाले चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि आरोपी मेले में आने-जाने वाली महिलाओं पर फब्तियां कस रहे थे और अश्लील गीत गाकर माहौल बिगाड़ रहे थे। पकड़े गए युवकों की पहचान चौरा निवासी हर्ष पुत्र अमन, दिलनवाज पुत्र अलीउल्लाह, रियाज अहमद पुत्र नजीर अहमद और देवरिया जनपद के गौरीबाजार क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी संजय पासवान पुत्र प्रभु पासवान के रूप में हुई। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सार्वजनिक स्थल पर अश्लील हरकत करने और माहौल बिगाड़ने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। दशहरे पर अश्लील हरकत करने वाला युवक गिरफ्तार पीपीगंज,।पीपीगंज थाना क्षेत्र के मछरिहा मार्ग स्थित मछलियां ...