गोड्डा, जनवरी 15 -- पथरगामा। कुड़मि जनजाति के बारह मासे तेरह पर्वों में से वर्ष के अंतिम एवं प्रमुख पर्व टुसु परब के शुभ अवसर पर पथरगामा प्रखंड अंतर्गत पिपरा पंचायत के होपनाटोला गांव में टुसु विदाई सह भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया।इस शोभायात्रा में पीपरा, बाराबांध, रांगाटाड़, जमुआ, केरवार, परसपानी, बंसबीट्ठा, हरलाटोला सहित दर्जनों गांवों के लोग शामिल हुए। सुबह से शाम तक चली शोभायात्रा में महिलाओं ने पीला व लाल पाड़ की साड़ियां पहनकर ढोल, नगाड़ा व मांदर की थाप पर पारंपरिक झूमर गीतों के साथ उत्साहपूर्वक नृत्य किया। पूरे क्षेत्र में पर्व का उल्लास देखते ही बनता था। कार्यक्रम में बतौर अतिथि हूल फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष संजीव कुमार महतो, आदिवासी कुड़मि समाज के केंद्रीय प्रधान प्रवक्ता सह संथाल परगना प्रभारी दीपक महतो एवं बालमुकुंद महतो...