जमुई, नवम्बर 11 -- चकाई । निज प्रतिनिधि प्रखंड के सुदूर क्षेत्रों में महिलाओं ने मतदान में जमकर हिस्सा लिया। लंबी दूरी तय कर महिलाओं ने अपना वोट डाला। प्रखंड के बोंगी ,बरमोरिया, पोझा,ठाडी, दुलमपुर आदि पंचायतों के विभिन्न मतदान केंद्रों पर सुबह से ही महिलाओं की लंबी कतार देखी गई। सुदूर गांवों की महिला मतदाताओं ने दम दिखाया और वोट डालने का इंतजार करती देखी गई। मतदान केन्द्र संख्या 201,202 एवं 200 से जुड़ी कई महिलाओं में मतदान केन्द्र बदले जाने का दर्द साफ झलक रहा था। कई गांवों के मतदाता तीन से चार किलोमीटर की दूरी तय कर मतदान के लिए बूथ तक पहुंची थी। गुरुडबाद गांव से मतदान केंद्र संख्या 200 उत्क्रमित मध्य विद्यालय राजाडूमर के कई मतदाताओं का नाम ने बताया कि वे लोग सुबह सात बजे ही 4 किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर वोट देने बिन्दली स्कूल पहुंची। घर...