मथुरा, जनवरी 21 -- मथुरा, महिलाओं में जहां खून की कमी पायी जा रही है, वहीं थायराइड और बीपी भी अधिक मिल रहा है। अंजना फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लगाये गये शिविरों में जांच के बाद यह जानकारी सामने आयी है। अंजना फाउंडेशन पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट ने अपने प्रकल्प मुस्कान के तहत महिलाओं के लिए निशुल्क एनीमिया उन्मूलन कैम्प आयोजित किए। इस तिमाही में पहले चरण में गांव शेरनी, बिरहाना, नया नगला, चिमला, बिसावली और दो स्कूलों (दीक्षा स्कूल तथा माउंट अकैडमी हिल स्कूल) में "एनीमिया उन्मूलन मिशन" के तहत महिलाओं की निशुल्क रक्त जांच की गई। साथ ही सभी का ब्लड प्रेशर और वज़न नापा गया। अंजना फाउंडेशन पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन डा. दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि कैंपों में कुल 648 महिलाओं ने हिस्सा लिया। इनमें करीब 40 महिलाओं में एनीमिया (यानि रक्त की ...