बिहारशरीफ, जून 2 -- महिलाओं में कुपोषण के साथ ही हीमोग्लोबिन की कमी तिउरी में स्वास्थ्य शिविर लगा 200 लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच फोटो : तिउरी हेल्थ : सदर प्रखंड के तिउरी अस्पताल में स्थानीय लोगों की स्वास्थ्य जांच करते डॉ. आलोक अभिजीत व अन्य। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। सदर प्रखंड के तिउरी गांव में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। करीब 200 लोगों की जांच में अधिकतर महिलाओं में कुपोषण व हीमोग्लोबिन की कमी पायी गयी। जबकि वृद्ध लोगों में घुटना दर्द, कमर दर्द, देह दर्द के अधिक शिकायतें मिलीं। जांच के बाद रोगियों को आवश्यक दवाइयां नि:शुल्क दी गयीं। उन्होंने बतया कि शिविर लगाने में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का भी सहयोग रहा। रोगियों की जांच करने वाले चिकित्सकों के टीम प्रमुख डॉ. आलोक अभिजीत ने बताया कि 'पहल (पब्लिक अवयरनेस हेल्थफुल एप्रोच फॉर लिविंग) के ...