कानपुर, अगस्त 21 -- सचेंडी संवाददाता। रैकेपुर में दरोगा ने सार्वजनिक जगह पर शराब पी रहे युवकों को रोका तो उनकी बहनें भिड़ गईं। दरोगा से हाथापाई कर दी, जिससे उसकी वर्दी फट गई। घटना से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। मामले में दो महिलाओं समेत चार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। बाबा मार्केट में स्थित सरकारी शराब की दुकान के मालिक आनंद मिश्रा की सूचना पर सार्वजनिक स्थान पर शराब पी रहे लोगों को भगाने के लिए रैकेपुर चौकी प्रभारी सतपाल सिंह हमराह के साथ पहुंचे थे, आरोप है तभी इलाकाई युवक अनुज और सुभाष ने विवाद शुरू कर दिया। अनुज की बहन लक्ष्मी और गुड्डी भी आ गईं और उनके साथ अभद्रता करते हुए चौकी प्रभारी की वर्दी पकड़ ली। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर प्रचलित हुआ था। चौकी प्रभारी सतपाल सिंह ने बताया कि अनुज ,सुभाष , लक्ष्मी और गुड्डी ने उनके स...