बांदा, अक्टूबर 11 -- बांदा। संवाददाता पैलानी में महिलाओं से राह चलते छींटाकशी करने वाले युवक पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। पैलानी थाना के सब इंस्पेक्टर गिरजा शंकर पांडे ने बताया कि गुरुवार को तिराहे पर एक युवक महिलाओं व स्कूल से आ रही लड़कियों को देखकर अश्लील गाना व गंदी बातें कर रहा था। सूचना पर मौके पर पहुंचे तो युवक का नाम शिवपूजन निषाद निवासी पिपरोदर को हिरासत में लेकर थाने ले आए। थाना प्रभारी राजेश वर्मा ने बताया कि शिव पूजन निषाद पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जमानती मुचलके पर छोड़ दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...