विकासनगर, दिसम्बर 21 -- तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मागटी की महिलाओं ने रविवार को बाजार में जागरूकता रैली निकालकर लोगों को नशे व जुए के खिलाफ जागरूक किया। महिलाओं ने कहा कि क्षेत्र में नशा पैर पसार रहा है। कई युवा व बच्चे इसकी गिरफ्त में आ रहे हैं। इससे परिवार बर्बाद हो रहे हैं। कई दुकानों व सार्वजनिक स्थलों पर खुलेआम जुआ खेला जा रहा है। इसका युवा पीढ़ी पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है। महिलाओं ने व्यापारियों व आम नागरिकों से नशे से दूर रहने और समाज को सकारात्मक दिशा देने की अपील की। रैली का नेतृत्व कर रही रणदेई देवी ने कहा कि मादक पदार्थों और जुए की बढ़ती प्रवृत्ति के कारण परिवारों में अशांति और सामाजिक समस्याएं बढ़ रही हैं। क्षेत्र की महिलाएं संगठित होकर नशा व जुआ विरोधी अभियान को आगे बढ़ा रही हैं। कहा कि यदि कोई व्यक्ति शराब या नशीला पदार्थ बेचत...