जहानाबाद, नवम्बर 23 -- करपी, निज संवाददाता। करपी एवं वंशी प्रखंड में रविवार को महिलाओं ने सूर्योपासना का एतवारी अनोनिया व्रत करते हुए अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य समर्पित किया। कई पुरुषों ने भी अनोनिया व्रत का पालन किया।इस संबंध में एक महिला व्रती ने बताया कि जो भी सूर्यभक्त कार्तिक माह में छठ व्रत करते हैं, उन्हें अगहन माह के शुक्लपक्ष के प्रथम रविवार को अनोनिया रहते हुए उपवास करना होता है। शाम के समय अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर अनुष्ठान को पूर्ण किया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि यह प्रथा युगों युगों से चलते आ रही है, जिसे आज भी काफी सुचिता और प्राचीन परंपराओं से ही किया जाता है।लोग काफी शुद्धता से छठ पर्व की तरह ही अनोनिया व्रत भी करते हैं। शास्त्रों के अनुसार प्रत्येक मनुष्य को अनोनिया व्रत करना चाहिए। वहीं शरीर को स्वस्थ रखने ...