वाराणसी, अगस्त 27 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। हरतालिका तीज पर मंगलवार को महिलाओं ने अखंड सौभाग्य के लिए निराजल व्रत रखा। देवाधिदेव महादेव और मां गौरा का पूजन किया। शाम को मंगला गौरी सहित काशी के प्रमुख मंदिरों में व्रती महिलाओं की भीड़ उमड़ी रही। काशी विश्वनाथ मंदिर में भी मध्याह्न आरती के बाद बाबा का लाल फूलों और चूड़ियों से विशेष शृंगार किया गया। मंगलवार को सूर्योदय से पूर्व महिलाओं ने व्रत की शुरुआत की। पंचांग के अनुसार अधिकतर महिलाओं ने दोपहर तो कुछ ने संध्या बेला में परंपरागत ढंग से महादेव-गौरा का पूजन किया। सोलह शृंगार में सजी महिलाओं ने हरतालिका तीज व्रत की कथा भी सुनी और सुनाई। इस दौरान कॉलोनियों और मोहल्लों के मंदिरों में सामूहिक पूजन का भी आयोजन हुआ। तीज व्रत में बालाघाट स्थित मंगला गौरी के दर्शन का विधान है। मंदिर के अर्चक शि...