मेरठ, अक्टूबर 25 -- भैसाली मैदान में विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट के तत्वावधान में कराए जाने वाली श्रीमद्भागवत कथा से पहले निकाली कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिए। कलश यात्रा में बज रहे धार्मिक भजनों की गूंज से सदर क्षेत्र गूंज गया। सदर क्षेत्र में एक साथ 35 सौ महिलाएं सिर पर कलश लेकर निकली। शुक्रवार को औघडनाथ मंदिर पर बड़ी संख्या में महिलाएं एकत्र हुई, जहां पर समिति की ओर से महिलाओं को कलश वितरण किया। कथावाचक संत चिन्मयानंद बापू के सानिध्य में विधि विधान के साथ कलश यात्रा का शुभारंभ किया। रथ पर सवार होकर कथावाचक संत चिन्मयानंद बापू श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते हुए चल रहे थे। अन्नपूर्णा मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा का स्वागत कर फूलों की वर्षा की और जलपान कराया। महिलाओं की भीड़ को देखते हुए भोजन वाले पंडाल में गार्ड...