रांची, अगस्त 26 -- तमाड़, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को अखंड सौभाग्य के लिए सुहागिनों ने हरतालिका तीज का व्रत रखा। इस दौरान सुहागिनों ने पूरे दिन निर्जला उपवास रहकर पूजा करती हैं। हिन्दू पंचांग के अनुसार, हर साल भाद्रपद माह शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को ये पर्व मनाया जाता है। हरितालिका व्रत सुहागिन महिलाओं द्वारा पति की लंबी आयु और सुख-सौभाग्य की कामना के लिए रखा जाता है। इस व्रत में सुहागिन महिलाएं मां पार्वती और शिवजी की पूजा करती हैं। धार्मिक मान्यता है कि इस व्रत को करने से वैवाहिक जीवन सुखमय रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...