गाजीपुर, अक्टूबर 7 -- सैदपुर। नगर के मेन रोड स्थित द्वारिका पैलेस में रविवार की रात गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर की गई। महोत्सव में नगर सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों से बड़ी संख्या में महिलाएं और युवतियां शामिल हुईं। गरबा के दौरान प्रतिभागियों में खासा उत्साह देखने को मिला। महिलाएं अपने पतियों, ननद-भाभी, मां-बेटी और सखियों के साथ मिलकर डांडिया खेलती रहीं। बच्चियों की भागीदारी भी आकर्षण का केंद्र रही। डांस कोरियोग्राफर मोहित गुप्ता ने कहा कि महिलाओं की भागीदारी से कार्यक्रम बेहद सफल रहा, अगले वर्ष इसे और भव्य रूप दिया जाएगा। जीबी इंटरनेशनल स्कूल की निदेशक प्रियंका बरनवाल ने आयोजन को ग्रामीण अंचल में महिलाओं को मंच देने वाला सराहनीय प्रयास बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...