देहरादून, जुलाई 7 -- फोटो देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता महिला सशक्तिकरण और सामाजिक परिवर्तन के क्षेत्र में सक्रिय तेजस्विनी चैरिटेबल ट्रस्ट की चार महिलाओं ने ग्रामीण हीरो प्रतियोगिता में अपनी काबिलियत साबित की। उन्हें सीड फंडिंग हासिल की है। सोमवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता में तेजस्विनी चैरिटेबल ट्रस्ट की संस्थापक प्रिया गुलाटी ने कहा कि उत्तराखंड की प्रतिष्ठित संस्था डिवाइन प्रो की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में राज्यभर से बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया गया। इनमें से ट्रस्ट से जुड़ी चार उद्यमी महिलाओं आदिति शर्मा, पुष्पा रानी सिंह, फरजाना खान, जेसल सिंह को एक-एक लाख रुपये की सीड फंडिंग मिली। महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा दिखा रही है। डिवाइन प्रो की संस्थापक जूही गर्ग ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अपार संभावनाएं छिपी...