बिजनौर, अगस्त 15 -- माहेश्वरी महिला सभा नजीबाबाद की ओर से माहेश्वरी धर्मशाला में कजरी तीज का कार्यक्रम आयोजित किया गया। महिलाओं ने गीत व नृत्य की छटा बिखेरी और झूला झूल कर तीजोत्सव मनाया। महेश्वरी धर्मशाला में माहेश्वरी महिला सभा की ओर से संगठन की अध्यक्षा दीपशिखा माहेश्वरी व लक्ष्मी तोषनीवाल के नेतृत्व में कजरी तीज का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में समय सीमा पुरस्कार दीपशिखा माहेश्वरी को प्रदान किया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने गीत गाकर झूले की पींगे बढ़ाई। सावन के गीत व भजन, रिश्तो की डोर नाम से एक कार्यक्रम हुआ। बहनों ने ननद-भाभी, माँ-बेटी, देवरानी-जेठानी, सास- बहू पति-पत्नि, बहन-बहन जोड़ी बनाकर नृत्य किया, जिला अध्यक्ष मधु महेश्वरी ने सभी को तीज की शुभकामनाएं दी। विजेताओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उमा लाहोटी...