बेगुसराय, अगस्त 26 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। हरितालिका तीज व्रत पर महिलाओं ने निर्जला उपवास किया। धार्मिक मान्यता के अनुसार, हरतालिका तीज का व्रत सुहागिन महिलाएं अपने सुहाग को अखंड बनाए रखने और अविवाहित युवतियां मनचाहा वर पाने के लिए करती हैं। यह व्रत महिलाएं भगवान शिव और माता पार्वती को प्रसन्न करने के लिए करती हैं। इस दिन महिलाएं गौरी-शंकर की पूजा करती हैं और निर्जला व्रत करती हैं। गढ़हरा के आचार्य कृष्ण कुमार मिश्र ने तीज व्रत की मान्यताओं की विस्तृत जानकारी दी। सम्पूर्ण बरौनी, बारो, अमरपुर, राजवाड़ा, निपनिया, सिमारिया आदि क्षेत्रों में उत्सवी माहौल में श्रद्धालु महिलाओं ने व्रत किया। वहीं, क्षेत्र में चौथ चंद्र और गणेश चतुर्थी पूजनोत्सव भी मनाया गया। इधर, आचार्य बटोरन मिश्र, उमाशंकर शास्त्री, पवन मिश्र आदि ने बताया कि अनुष्ठान का आ...