भभुआ, जुलाई 14 -- पहाड़ की चोटी से लेकर मैदानी भाग तक के शिवालयों में की गई पूजा मंदिरों में शाम में भजन-कीर्तन भी किए गए, प्रसाद का किया गया वितरण (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान टीम। सावन मास की पहली सोमवारी पर महिलाओं ने उपवास रख भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। पुरुष श्रद्धालुओं ने भी दर्शन-पूजन कर भगवान शिव की आराधना की। शिव भक्तों ने हर-हर महादेव के जयघोष के बीच शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और भगवान शंकर से मनोकामना पूर्ण करने की प्रार्थना की। शहर के सदर थाना परिसर स्थित महामंडलेश्वर महादेव, डाकेश्वर महादेव, आसकरण बाबा के मंदिर, सदर अस्पताल शिव मंदिर, देवी जी मंदिर, रामपुर प्रखंड के नौहट्टा स्थित बड़वा पहाड़ी शिवलिंग, बेलांव, अकोढ़ी, सबार, चांद व अधौरा के बुढ़वा महादेव मंदिर में भक्तों की भीड़ दोपहर तक लगी रही। पूजा के दौरान भक्तजन उपवास रहे। खासकर म...