धनबाद, अक्टूबर 11 -- झरिया, प्रतिनिधि। झरिया व आस पास के क्षेत्रों में शुक्रवार को सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की दीर्घायु व सुख समृद्धि के लिए निर्जला करवा चौथ व्रत रखा। सुहागिन महिलाओं ने अहले सुबह सरगी कर दिन भर का निर्जला उपवास रखा। शाम को सोलहर श्रृंगार कर,फल फूल, श्रृंगार समान, करवा से थाली सजाकर घरों एवं मंदिरों में विधिवत पूजा अर्चना की। महिलाओं ने भगवान शिव, माता पार्वती और गणेश जी की विधि विधान से पूजा अर्चना किया। पंडित जी से करवा चौथ व्रत का कथा सुना। इसके बाद चंद्रमा को दूध से अर्ध्य देकर अपने पति के मंगलमय जीवन की कामना की। करवा चौथ पूजा को लेकर झरिया चिल्ड्रेन पार्क मोड़ स्थित श्री राम जानकी मंदिर, चार नम्बर टैक्सी स्टैण्ड स्थित मां मंगला चंडी काली मंदिर, स्टेशन रोड़ स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर, नई दुनिया पंजाबी मुहल्ला स्थ...