गुड़गांव, सितम्बर 21 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सशक्तिकरण के लिए एक कदम और आगे बढ़ाते हुए महिलाओं के सामाजिक व आर्थिक सम्मान के लिए 25 सिंतबर को एक महत्वाकांक्षी योजना दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना शुरू हो रही है। हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 25 सिंतबर को दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के मोबाइल ऐप का पंचकूला से शुभारंभ करेंगे। इसी दिन गुरुग्राम समेत राज्य के सभी जिलों में विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। महिलाओं के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर: एडीसी वत्सल वशिष्ठ ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर पात्र महिलाओं को महीने के 2100 रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना है। इसके लिए आवश्यक ऐप के शुभारंभ अवसर के साथ ही स्वास्थ्य विभा...