साहिबगंज, अगस्त 31 -- बरहेट। प्रखंड के बरहेट बाजार आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वाबलंबी सहकारी समिति लिमटेड की ओर से शनिवार को वार्षिक आम सभा की गई। मौके पर कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका किस्कू,बरहेट बाजार के मुखिया ब्रेनीफ्रेड मुर्मू,बरहेट संथाली उत्तरी के मुखिया सेलिना हांसदा,बरहेट बाजार भारतीय स्टेट बैंक चीफ मैनेजर मुक्ती लकड़ा आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका किस्कू ने कहा कि महिला समूह को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जेएसएलपीएस की ओर से अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसके तहत महिलाओं को स्वावलंबी बनाने को लेकर प्रयास काफी अच्छा दिख रहा है। मौके पर वार्षिक आम सभा मे एक वर्ष लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में बिनोद कुमार, बबीता देवी,निभा देवी,रूबी केसरी आदि थे। फोटो 12,...