रिषिकेष, जून 6 -- देश और प्रदेश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर महिला कांग्रेस ने आक्रोश जताया है। उन्होंने आए दिन महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं को लेकर भाजपा सरकार की निंदा की। कहा कि भाजपा सरकार महिलाओं की सुरक्षा करने में पूरी तरह से नाकाम है। शुक्रवार को रेलवे मार्ग स्थित कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस की महिला जिलाध्यक्ष अंशुल त्यागी ने कहा कि आज समूचे देश में एक के बाद एक भाजपा नेताओं के काले कारनामे उजागर हो रहे हैं और हमारी देवभूमि उत्तराखंड भी इससे अछूती नहीं रह गई है। हाल ही में हरिद्वार में भाजपा नेत्री द्वारा अपनी ही बेटी से गलत काम करवाया गया। इस मामले में उस महिला के चैट से कई भाजपा नेता के संपर्क नंबर भी सामने आ रहे हैं। इस मामले में भी अंकिता भंडारी हत्याकांड की तरह ही वीआईपी को बचाने का प्र...