गोपालगंज, जनवरी 28 -- कुचायकोट, एक संवाददाता। महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और स्वावलंबी बनाना को-ऑपरेटिव बैंक का प्रमुख उद्देश्य है। बैंक द्वारा महिलाओं को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराकर उन्हें सतत जीविकोपार्जन से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। ये बातें बुधवार को गोपालगंज सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष महेश राय ने जलालपुर को-ऑपरेटिव बैंक में महिलाओं को चेक वितरण के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि बैंक महिला सशक्तिकरण को लेकर लगातार प्रयासरत है। स्वरोजगार के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर संभव सहयोग किया जा रहा है। संयुक्त देयता समूह के तहत महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से बैंक की ओर से राशि उपलब्ध कराई जा रही है। जिससे वे गाय पालन, बकरी पालन, कुक्कुट पालन तथा सब्जी की खेती जैसे कार्य कर अपनी आजीविका चला सकें। जला...