मधेपुरा, दिसम्बर 21 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।जिला परियोजना समन्वयन इकाई के तत्वावधान में नई चेतना अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डीडीसी अनिल बसाक और जिला परियोजना प्रबंधक नीलकमल चौधरी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के दौरान नई चेतना अभियान 4.0 का उद्देश्य, कार्य योजना एवं क्रियान्वयन रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गयी। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को लैंगिक विभेद के विरुद्ध जागरूक करना है। साथ ही इससे उत्पन्न सामाजिक, मानसिक एवं आर्थिक चुनौतियों का सामना करने के लिए उन्हें सशक्त और तैयार करना है। वक्ताओं ने कहा कि नई चेतना अभियान एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है। यह महिलाओं के सामाजिक सशक्तिकरण और समान अधिकारों की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। कार्यशाला के माध्यम से प्रतिभागियों को अपने ...