गाजीपुर, सितम्बर 29 -- गाजीपुर (दिलदारनगर)। दिलदारनगर पुलिस की ओर से मिशन शक्ति के तहत रेलवे स्टेशन पर स्थित शायर माता मंदिर पर महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा और अधिकारों को लेकर जागरूक किया गया। महिलाओं के सम्मान व सुरक्षा से सम्बंधित शासन स्तर से जारी हेल्पलाइन नंबर 1090, वूमेन हेल्पलाइन नंबर 1098, चाइल्ड केयर 181, घरेलू हिंसा 1076, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 112आपातकालीन नम्बर 102/108, एम्बुलेंस नम्बर की जानकारी दी गई तथा शिकायत पेटिका व सीयूजी नम्बर से अवगत कराने का आह्वान किया गया। प्रभारी निरीक्षक प्रभारी अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। जिससे महिलाएं जागरूक होने के साथ ही अधिकारों को भी जान सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...