रिषिकेष, जुलाई 15 -- डोईवाला के लच्छीवाला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को मुख्यमंत्री एकल महिला योजना की जानकारी दी गई। सुपरवाइजर रेखा पालीवाल ने महिलाओं को मुख्यमंत्री एकल महिला योजना के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि एकल महिला को सशक्त, स्वालंबी और आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना संचालित की जा रही है। इच्छुक महिलाएं आगामी 31 जुलाई तक अपना आवेदन रजिस्टर डाक से जिला कार्यक्रम अधिकारी देहरादून को भेज सकती हैं। इस योजना के तहत 75 प्रतिशत सब्सिडी सरकार द्वारा दी जाएगी, जिसकी अधिकतम लागत दो लाख रुपये है। हालांकि, इसमें कुछ शर्तों का पालन करने के साथ ही शपथ पत्र देने भी अनिवार्य होगा। 21 से 50 वर्ष की महिलाएं इसमें आवेदन कर सकती हैं और योजना के तहत कृषि, बागवानी, ब...