हाथरस, सितम्बर 17 -- महिलाओं को बातों में फसा कोरे कागज पर हस्ताक्षर कराकर ले लिया लोन -(A) महिलाओं को बातों में फसा कोरे कागज पर हस्ताक्षर कराकर ले लिया लोन - कस्बा मौसम के एक मोहल्ला निवासी महिला ने प्राइवेट फाइनेंस करने वाले चार नामजदों सहित सहित सात लोगों पर लगाया आरोप - मुकदमा दर्ज कर कोतवाली मुरसान पुलिस मामले की जांच में जुटी हाथरस। कस्बा मुरसान की महिलाओं को बातों में फसा कोरे कागज पर हस्ताक्षर करा लिए और फिर उन्हीं कागजातों पर प्राइवेट लोन कराने का आरोप है। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कस्बा मुरसान के फुसकरा रोड छिपैटी निवासी गनेश कुमारी पत्नी प्रेमपाल ने अंजली तिवारी, बृह्मदेव, रिशभ तिवारी, सौरभ तिवारी, निवासी फुसकरा रोड मुरसान, मैनेजर आईआईएफएस समस्ता फाइनेंस लिमिटेड शाखा मुरसान, ...