कन्नौज, नवम्बर 3 -- छिबरामऊ, संवाददाता। ग्राम पंचायत असेह में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का छह दिवसीय धूपबत्ती और अगरबत्ती बनाने का रोजगार परक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान अनौगी में आरोह फाउंडेशन के फाइनेंसियल काउंसलर सूरज सविता द्वारा आयोजित किए गए प्रशिक्षण कार्यक्रम में संकाय सदस्य देवेंद्र सिंह, ट्रेनर अनीता पाल द्वारा स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को धूपबत्ती और अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही फाइनेंसियल काउंसलर सूरज सविता ने महिलाओं को बैंक से संबंधित जनकल्याणकारी योजनाओं संबंध में जानकारी देते हुए बचत व पैंसों को इनवेस्ट करने का तरीका बताया। इसके साथ ही आज कल हो रहे नए-नए फ्रॉड के बारे में भी जागरूक करते हुए उनसे बचाव के तरीके बताए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...