रुद्रपुर, दिसम्बर 27 -- खटीमा, संवाददाता। कोतवाली पुलिस को शनिवार को महिलाओं को झांसे में लेकर ठगने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर एक लाख बीस हजार की नकदी बरामद की। मामले का खुलासा सीसीटीवी फुटेज से हुआ है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खटीमा विजेंद्र शाह ने बताया कि महिलाओं को झांसे में लेकर गहनों की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मामले में केस दर्ज करने के बाद आरोपी को तलाश रही थी। पुलिस ने सुरागरसी, पतारसी एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की और खालिद पुत्र लियाकत अली ( 26) निवासी ठंडानाला, गूलरभोज को उसके घर से गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी के कब्जे से महिलाओं ठगे गए गहनों को बेचकर मिले एक लाख बीस हजार नकद बरामद किए गए हैं। टीम में एसएसआई ललित मोहन रावल, एसआई विकास कुमार, प्रभारी चौकी चकरपुर, कांस्टेबल पूरन सिं...