हापुड़, सितम्बर 24 -- राजकीय इंटर कॉलेज सलाई हापुड़ में सेवा पखवाड़ा एवं मिशन शक्ति 5.0 कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान सेवा पखवाड़ा गतिविधियों के अंतर्गत सफाई अभियान चलाया गया। मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत शक्ति स्वरूप स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को वन स्टाफ केंद्र की अधिकारियों द्वारा महिलाओं को उपयोगी नंबर की जानकारी प्रदान की गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी हिमांश गौतम, विशिष्ट अतिथि जिला विकास अधिकारी देवेंद्र प्रताप, बीएसए रितू तोमर, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक शैलजा कुमारी, खंड विकास अधिकारी श्रुति सिंह, सहायक विकास अधिकारी शिवम पांडे, वन स्टाफ केंद्र की संचालिका रविता, मिशन शक्ति प्रभारी सोनिका ने विचार रखें। इस दौरान ग्राम प्रधान सलाई शाने आलम, पूर्व प्रधान मोहम्मद आरिफ, बीडीसी नन्हे, पंचायत सहायक धीरज प्...