हरिद्वार, अगस्त 25 -- बहादराबाद और लक्सर ब्लॉक में महिला सशक्तिकरण को नई दिशा देने वाली स्वागत और संगम सीएलएफ (क्लस्टर लेवल फेडरेशन) की वार्षिक आम सभाएं सोमवार को आयोजित की गई। इनमें महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने और ग्रामीण क्षेत्रों में उनके उद्यमों को गति देने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई। बैठकों में वर्ष 2025-26 के लक्ष्यों की समीक्षा कर शेयरधन प्रबंधन, अल्ट्रा पुअर परिवारों को दिए गए ऋणों के पुनर्भुगतान और महिलाओं द्वारा संचालित एकल व सामूहिक उद्यमों को प्रोत्साहन देने पर खास चर्चा हुई। साथ ही, वैल्यू चेन विकास, गाँव स्तर पर कलेक्शन सेंटर की स्थापना और वे-साइड एट्रीज के चयन पर भी निर्णय लिए गए, ताकि महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पाद सीधे बाजार तक पहुँच सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...