गंगापार, सितम्बर 21 -- शनिवार को सीएचसी कौड़िहार में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। मेगा स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ भाजपा के पूर्व महामंत्री ऋतु राज पांडेय ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सरकार द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य की विशेष देखभाल हेतु व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इस शिविर में महिलाओं की विभिन्न स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ निःशुल्क औषधि वितरण की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अभिषेक सिंह ने कहा कि अस्पताल आए हुए लोगों को सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई व्यवस्था का लाभ मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...