कोडरमा, जनवरी 25 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के जिला सचिव असीम सरकार ने डुमरडीहा पंचायत अंतर्गत चिकलावर ग्राम में शनिवार की शाम सरस्वती पूजा के दौरान गरीबों पर हुए शारीरिक एवं मानसिक अत्याचार की कड़ी निंदा की है। चिंता व्यक्त करते हुए मांग की है कि 24 घंटे के भीतर सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाए, अन्यथा पार्टी को पुलिस की लापरवाही और अन्याय के खिलाफ सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि घायल दलितों को अस्पताल भेजकर कोडरमा थाना पुलिस ने अपना कर्तव्य समाप्त मान लिया, जबकि भयभीत दलित परिवार रातभर थाना के सामने धरना देने को मजबूर रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...