पीलीभीत, सितम्बर 15 -- पूरनपुर। कोतवाली क्षेत्र के गांव बख्तापुर के रहने वाले ओमकार पुत्र मोहन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गांव में मौजूद पुस्तैनी जगह पर वह लगभग 40 वर्षों से काबिज हैं। आरोप है गांव के कुछ लोग उनकी जगह पर कब्जा करना चाहते हैं। रविवार को उन लोगों ने जगह में रखे उपले और भूसा तालाब में फेंक दिया। विरोध पर घर की महिलाओं के साथ गाली गलौज की। जब ओमकार मामले की शिकायत करने पूरनपुर कोतवाली आ रहे थे। उक्त लोगों ने रास्ते में घेर कर शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...