हजारीबाग, जनवरी 8 -- बरही प्रतिनिधि। सामाजिक कुरीति निवारण योजना के तहत नगर भवन में बाल विवाह मुक्त झारखंड एवं डायन प्रथा उन्मूलन विषय पर प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में हमारा संकल्प सुरक्षित एवं सशक्त महिला, सशक्त झारखंड के तहत नगर भवन में बाल विवाह मुक्त झारखंड एवं डायन प्रथा उन्मूलन विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला को मुख्य अतिथि जिला परिषद के अध्यक्ष उमेश मेहता, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद के उपाध्यक्ष किशुन यादव, एसडीओ जोहन टुड्डू, एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, प्रमुख मनोज कुमार रजक, बीडीओ जयपाल महतो विधायक प्रतिनिधि रमेश ठाकुर, जिप प्रतिनिधि गणेश यादव ने संबोधित किया। कार्यशाला में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों की महिलाएं शामिल थीं।अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। कार्यशाला में बाल विवाह से ब...