गोरखपुर, दिसम्बर 25 -- गोरखपुर। सैंथवार मल्ल राजपूत ट्रस्ट के तत्वावधान में गुरुवार को पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन शिव शक्ति लॉन, तारामंडल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। इसके बाद बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य प्रस्तुत करके मिलन समारोह को रोचक बना दिया। ट्रस्ट के संरक्षक रिटायर्ड डीजीपी गुजरात पुलिस डॉ. विनोद कुमार मल्ल ने महिला शक्ति को नमन करते हुए कहा कि बिना महिलाओं के सम्मान एवं प्रगति के कोई भी समाज विकसित समाज की श्रेणी में नहीं आ सकता है। ट्रस्ट के मुख्य समन्वयक राजेश प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया। समारोह में विशिष्ट कार्य करने वाली महिलाओं आभा सिंह, डॉ निन्नी सिंह एवं आशारानी सिंह को साफा पहनाकर और तलवार भेंटकर सम्मानित किया गया। मिलन समारोह में युवा महिला क्रिकेटर ...