नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी AI को लेकर हाल ही में संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में हैरानी भरे दावे किए गए हैं। रिपोर्ट में कुछ बड़ी चेतावनियां भी दी गई हैं। जेंडर स्नैपशॉट 2025 नाम की इस रिपोर्ट में चेताया गया है कि आने वाले समय में AI की वजह से पुरुषों की तुलना में महिलाओं की नौकरी को ज्यादा खतरा हो सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक वैश्विक स्तर पर महिलाओं की लगभग 28 प्रतिशत नौकरियां AI से प्रभावित हो सकती हैं। वहीं AI की वजह से पुरुषों की लगभग 21 प्रतिशत नौकरियों को खतरा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि नौकरी की प्रवृत्तियों और डिजिटल स्किल्स में अंतर होने की वजह से मौजूदा बदलाव महिलाओं पर असमान प्रभाव डाल सकते हैं। संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक वैश्विक स्तर पर महिलाओं की 27.6 प्रतिशत नौकरियां संभावित रूप से जनरेटिव एआई के...