हरिद्वार, दिसम्बर 29 -- महिला समूहों के लिए इन्क्यूबेटर सेंटर में क्लाउड किचन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके तहत 25 महिलाओं को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसका उद्घाटन करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा ने कहा कि हरिद्वार उत्तराखंड का पहला जिला है, जहां महिलाओं को इस तरह का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में कई औद्योगिक क्षेत्र और कंपनियां हैं, जहां कामगारों को नियमित और घर जैसा भोजन उपलब्ध नहीं हो पाता। इसे देखकर क्लाउड किचन की अवधारणा को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि महिलाएं कम लागत में अपने घर से ही क्लाउड किचन शुरू कर सकती हैं, जिससे उनको रोजगार मिलेगा और कामगारों को शुद्ध भोजन मिल सकेगा। सहायक परियोजना निदेशक-डीआरडीए नलिनीत घिल्डियाल ने बताया कि यह पहल महिलाओं की आर्थिक...