मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बैरिया स्थित न्यू रेल पुलिस केन्द्र के सभागार में अपर पुलिस महानिदेशक (कमजोर वर्ग अपराध अनुसंधान विभाग) के निर्देशानुसार कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न अधिनियम पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें पुलिस प्रतिष्ठानों में गठित आंतरिक समिति के अध्यक्ष, सदस्यों एवं महिला पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी दी गयी। एकदिवसीय कार्यशाला में जेंडर संवेदीकरण व जेंडर आधारित हिंसा एवं कार्यस्थल पर महिलाओं के लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम पर प्रशिक्षण भी दिया गया। नई चेतना 3.0 अभियान के तहत प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर सह रेल डीएसपी मुख्यालय मुजफ्फरपुर एक निधि कुमारी ने प्रशिक्षण दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...