भागलपुर, दिसम्बर 14 -- स्थानीय गोदावरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर में शनिवार को सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अतिथि डॉ. रंजन कुमारी, प्रमुख वक्ता एवं सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम के क्षेत्रीय संयोजिका शर्मिला देवी द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में कोसी विभाग के निरीक्षक कृष्ण कुमार प्रसाद, बलहा नारायणपुर संकुल के सभी पांचों विद्यालयों की दीदी एवं प्रधानाचार्य, साथ ही स्थानीय कार्यकारी समिति के सचिव बिंदेश्वरी प्रसाद सिंह, अध्यक्ष हरिश्चंद्र शर्मा समेत 225 माताएं उपस्थित थी। शर्मिला ने भारत में महिलाओं के योगदान पर विशेष व्याख्यान दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...