नई दिल्ली, अगस्त 26 -- मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश की महिलाओं को लेकर ऐसा कुछ कह दिया कि भोपाल से दिल्ली तक के भाजपा नेता भड़क गए और उनकी लानत-मलानत करने लगे। पटवारी ने कहा कि पूरे देश में सबसे ज्यादा शराब मध्य प्रदेश की महिलाएं पीती हैं, जिसके बाद भाजपा नेताओं की नाराजगी उन पर फूट पड़ी। इसी सिलसिले में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने भी पटवारी को निशाने पर लेते हुए उनकी जमकर खिंचाई की है। त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस का चेहरा कितना महिला विरोधी है, इसका एक अत्यंत निंदनीय उदाहरण मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान से सामने आया है। इस बारे में प्रतिक्रिया देते हुए त्रिवेदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश में अधिकांश महिलाएं शराब पीती हैं, ...