रिषिकेष, अक्टूबर 4 -- एम्स ऋषिकेश ने स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाए। जिसमें महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। एम्स संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह की देख-रेख में विभिन्न जगहों पर महिला स्वास्थ्य जागरूकता शिविर आयोजित हुए। डीन एकेडमिक प्रो. जया चतुर्वेदी ने कहा कि स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के माध्यम से नीति-निर्माण सहित महिलाओं और उनके परिवारों के समग्र स्वास्थ्य और शिक्षा में सुधार लाने तक के प्रभावी कदम उठाए गए हैं। यह अभियान सामाजिक परिवर्तन का एक उदाहरण प्रस्तुत करता है, जहां हर स्तर पर महिलाओं की सुरक्षा, उनके प्रति सहानुभूति और समर्थन आवश्यक हैं। इस अभियान में ऋषिकेश के अलावा रायवाला और भोगपुर रानीपोखरी आदि क्षेत्रों में 25 से अधिक स्क्रीनिंग और विशेष शिविरों आ...